शराब टेक की अराजकता के विरुद्ध डीएम को लिखा पत्र
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शराब ठेकों की अराजकता के खिलाफ सांसद ने डीएम को पत्र लिखकर शराब आवंटन प्रक्रिया पर तत्काल लिखित रिपोर्ट मांगी है पूरे शहर में सड़क पर नशेबाजों का जमावड़ा रहता है। रात 10 बजे के बाद भी देर रात तक खुलेआम शराब बिकती है मंदिर, स्कूलों के पास खुले ठेकों से जनता परेशान है। सांसद रमेश अवस्थी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र उन्होंने जिक्र किया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुझे क्षेत्रीय लोगो द्वारा लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है कि शराब की दुकाने धार्मिक स्थलो, विद्यालयों, अस्पतालों एवं घनी आबादी के अंदर खुली हुई है जिसके कारण आम जनमानस को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है धार्मिक स्थल (मंदिर) के आसपास, विद्यालयों, अस्पतालों एवं घनी आबादी के अंदर व अपार्टमेंट्स के बाहर शराब की दुकानें खुली होने के कारण अराजकतत्वों का हमेशा जमावड़ा बना रहता है जिससे महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ता है (उदाहरण के तौर पर स्वरूप नगर मैट्रो स्टेशन के पास दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी का भव्य मंदिर स्थापित है, उसके समीप एक ठेका खुला हुआ है) अगर देखा जाय तो शहर के अन्दर ऐसे कई स्थान है साथ ही यह भी अवगत कराना है कि शराब ठेके का जो समय है उसके विपरीत रात्रि 12 बजे तक ठेके खुले रहते है जिसके कारण बच्चो की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और अराजकतत्वों द्वारा अपशब्दों का भी प्रयोग किया जाता है जिससे शहर के संभ्रांत नागरिक पीड़ित है साथ ही ठेके आवंटन किस प्रकार से किये जाते है क्या मंदिरों अथवा स्कूलों, अस्पतालों के पास शराब की दुकानों को खोला जा सकता है, इसके आवंटन के मानक क्या है, कितनी दूरी पर ठेके का आवंटन किया जा सकता है अतः जनहित में अपेक्षा है शराब ठेके के आवंटन की प्रक्रिया, इसके मानक क्या है, और किन-किन धार्मिक स्थलो व विद्यालयों और अस्पतालों के पास ठेके खुले है उनको चिन्हित करके संचालित ठेके हटवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें तथा ठेके आवंटन सम्बन्धी मानक क्या है इसका पूर्ण विवरण सहित सूची मुझे यथा शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।