संवाद दाता बिंदा दीन रावत दैनिक उपदेश टाइम्स उन्नाव
मौरावां *थाना अंतर्गत ग्राम बाकर गंज मुहीउद्दीनपुर के सार्वजनिक कुएं पर राम नरेश बुद्धि लाल ने अवैध कब्जा करके पक्का निर्माण कर रहा है। ग्रामीण लोगों ने पुलिस और तहसील शासन को जिसकी जानकारी दी लेकिन तहसील पुलिस के साथ के साथ साठ गांठ करके पक्का निर्माण कर रहा है जिससे गांव के 15 घरों के बरसात का पानी निकालने का रास्ता बंद हो गया वह गांव से खेत तरफ जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है। गांव वाले थाने और तहसील में प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण को रुकवाया जाने का प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई है अब देखना है कि प्रशासनिक अधिकारी अवैध निर्माण को कैसे गिरवाता है अथवा नहीं पुलिस प्रशाशन को कई बार से प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस मौके पर आना मुनाफिक नहीं समझा है और फोन पर वार्ता करने पर बताया की पुलिस व्यस्त बहुत है इसलिए नहीं आ सकती है गांव के लोगों ने माननीय विधायक जी से भी कार्य को रुकवाय जाने के प्रार्थना की है उक्त व्यक्ति दबंग और अपराधी किसका लगता है हाल ही में कब्जेदार का दामाद जो निर्माण कार्य कर रहा है वह गाय तस्कर में मुकदमा दर्ज है और जेल भी जा चुका है जिसको बाकरगंज के लोगों ने ही जमानत पर छुड़वाया है।