जीवन में उजाले व खुशहाली का पर्व है दीपावली :- संखलेचा

सांसियों का तला में दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित, महावीर इन्टरनेशनल ने बच्चों को भेंट की मिठाई
मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे पर छाई रौनक, बच्चों ने स्वच्छता का लिया संकल्प
बाड़मेर । 29.10.2024 । महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर की ओर से मंगलवार को धनतेरस के पावन दिवस पर सांसियों का तला गांव में बच्चों व ग्रामीणों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम जोन उपनिदेशक गौतमचन्द डूंगरवाल, अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा व संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन के आतिथ्य में आयोजित हुआ । जिसमें महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर की ओर से गांव के हर घर मिठाई वितरित की गई ।
संस्था प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के प्रथम दिवस धनतेरस को सांसियों का तला गांव में महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर की ओर से दीपोत्सव व मिठाई वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों व ग्रामीणों को स्वच्छता से समृद्धि लाने को लेकर अवगत करवाया और गांव के प्रत्येक घर के लिए मिठाई के पैकेट वितरित किये गये । कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल की ओर से बच्चों को मिठाई भेंट की गई । वहीं आगामी दिनों में सांसियों का तला में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने की घोषणा की गई । साथ ही कार्यक्रम में बच्चों का स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।
अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा ने ग्रामीणों व बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व हमारी संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है । जो हमें हमेशा अच्छे कार्यां के लिए प्रेरित करता है । संखलेचा ने कहा कि दीपावली जीवन में उजाले व खुशहाली का पर्व है । हम सबको मिल-जुलकर एक-दूसरे के सुख-दुख में साथी बनना चाहिये । साथ ही हमें नशे की प्रवृति व मांसाहार सेवन से मुक्त होने की जरूरत है ।
कार्यक्रम में जोन उपनिदेशक गौतमचन्द डूंगरवाल, वरिष्ठ सदस्य मांगीलाल गोठी सहित कई सदस्यों ने अपने विचार रखे और गांव को बेहतर व विकसित गांव बनाने की बात कही । कार्यक्रम में गांव व विद्यालय परिवार की ओर से महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव गौतम बोथरा ने किया । इस दौरान गौतमचन्द डूंगरवाल, अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा, सरपंच प्रतिनिधि लालाराम मूंढ़, बाबुलाल टी बोथरा, पवन छाजेड़, मांगीलाल गोठी, रमेश धारीवाल, सम्पतराज लूणिया, सोहनलाल चौपड़ा, अशोक बोहरा, गौतम बोथरा, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, सहित आमजन व बच्चे उपस्थित रहे ।