नीलिमा कटियार ने कल्याणपुर विधानसभा के मुख्य मार्गों का नगर आयुक्त के साथ किया निरीक्षण
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत विधायिका नीलिमा कटियार क्षेत्रीय पार्षद धीरेंद्र त्रिपाठी के साथ कल्याणपुर विधानसभा के मुख्य मार्गों का पैदल निरीक्षण किया निरीक्षण में मुख्य अभियंता सिविल, क्षेत्रीय अवर अभियंता आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे निरीक्षण के दौरान विधायिका द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्गों के क्षतिग्रस्त तथा, जलजमाव होने एवं जर्जर सीवर लाइनों को ठीक कराए जाने के संबंध में अवगत कराया गया इस पर मुख्य अभियंता सिविल द्वारा बताया गया कि कल्याणपुर विधानसभा की विधायिका द्वारा बताए गए कार्यों का एस्टिमेट तैयार करा लिया गया है विधायक नीलिमा कटिहार ने कहा सड़के बनाने के साथ-साथ नालियां भी ठीक ढंग से बनाई जाए जहां-जहां सड़क बने वहां पर ड्रेनेज सिस्टम भी विकसित जाए। चूकि समुचित जल निकासी न होने के कारण क्षेत्र में निरन्तर जलभराव की स्थिति बनी रहती है इस पर नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता सिविल व क्षेत्रीय अभियंता को निर्देशित किया गया कि बिना ड्रेनेज सिस्टम के किसी भी मार्ग निर्माण का कार्य प्रस्तावित ना किया जाए नाली अथवा नाला निर्माण रोड के साथ-साथ अनिवार्य रूप से प्राविधानित किया जाए जिससे जल निकासी सुचारू रूप से हो सके इसके साथ यह भी अवगत कराया गया कि कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत पेय जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है जिसके पूर्ण होने के उपरांत क्षेत्र के समस्त जनमानस को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा अतः नगर आयुक्त द्वारा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डो की उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 