बैंककर्मियों और आईबीए की वार्ता विफल, 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल तय
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
बैंक कर्मचारियों के लिए ‘फाइव डे बैंकिंग’ (5-डे बैंकिंग) लागू करने की मांग को लेकर चल रहा विवाद गहरा गया है मुंबई में भारतीय बैंक संघ और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बीच हुई उच्चस्तरीय वार्ता बेनतीजा रही इसके बाद बैंक यूनियनों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे आगामी 27 जनवरी को प्रस्तावित अपनी देशव्यापी हड़ताल पर अडिग हैं पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल सोनकर ने बताया कि वर्ष 2023 में यूनाइटेड फोरम और बैंक संघ के बीच एक सहमति बनी थी इसके तहत बैंककर्मी सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन काम के घंटों में 40 मिनट की बढ़ोतरी करने पर सहमत हुए थे, जिसके बदले बैंक संघ ने सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने की बात कही थी इस सहमति के बावजूद दो साल से मामला लंबित है, जिससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी है यूपी बैंक इम्प्लॉइज यूनियन के मंत्री रजनीश गुप्ता एवं संयुक्त मंत्री अंकुर द्विवेदी ने बताया कि वार्ता के दौरान बैंक संघ ने दलील दी कि बाकी दो शनिवारों को अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है और अभी सरकार के जवाब का इंतजार है IBA ने इसी आधार पर हड़ताल टालने की अपील की, जिसे बैंक यूनियनों ने सिरे से खारिज कर दिया यूनियनों का कहना है कि अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस आदेश चाहिए, हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैंक यूनियनों ने चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया है 18 जनवरी से देशभर में व्यापक सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा, 20 जनवरी को सभी बैंककर्मी विरोध स्वरूप अपनी बाहों पर काली पट्टी (काली बिल्ले) बांधकर कार्य करेंगे, 23 जनवरी को हड़ताल के समर्थन में बैंककर्मियों द्वारा एक विशाल रैली निकाली जाएंगी, 27 जनवरी को देश-भर के बैंकों में पूर्ण तालाबंदी और हड़ताल रहेगी, यदि यह हड़ताल होती है, तो जनवरी के अंत में बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं यूनियनों का कहना है कि सरकार और बैंक प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण उन्हें यह कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है।

बिठूर के हिन्दुपुर में के डी ए ने ध्वस्तीकरण कर 6 बीघे जमीन खाली कराई
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
स्कूल, अस्पताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आवारा कुत्तों से होंगे मुक्त
रोजगार सृजन एवं कॅरियर मार्गदर्शन में सेवायोजन विभाग की उल्लेखनीय सफलता
गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण 