विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
कानपुर नगर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जनपद में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, जागरूकता और नामांकन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सक्रिय रूप से जागरूक किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र दिव्यांग मतदाता सूची से वंचित न रहे और उसे मतदान का अधिकार प्राप्त हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान के लिए यूडीआईडी कार्ड के डाटा तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत एलेनको के लाभार्थियों की सूची का समन्वित रूप से उपयोग किया जाए। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को प्रेरित करने और अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए दिव्यांग आइकॉन विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अभियान को समयबद्ध और परिणामोन्मुखी बनाने के निर्देश दिए गए।

बैंककर्मियों और आईबीए की वार्ता विफल, 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल तय
बिठूर के हिन्दुपुर में के डी ए ने ध्वस्तीकरण कर 6 बीघे जमीन खाली कराई
स्कूल, अस्पताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आवारा कुत्तों से होंगे मुक्त
रोजगार सृजन एवं कॅरियर मार्गदर्शन में सेवायोजन विभाग की उल्लेखनीय सफलता
गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण 