रोजगार सृजन एवं कॅरियर मार्गदर्शन में सेवायोजन विभाग की उल्लेखनीय सफलता
कानपुर नगर, सेवायोजन विभाग, जनपद कानपुर नगर द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं उन्हें कॅरियर मार्गदर्शन प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 01 अप्रैल, 2025 से 16 जनवरी, 2026 तक जनपद में रोजगार मेलों एवं कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर सफल आयोजन किया गया।
उक्त अवधि में कुल 31 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, जिनमें 169 नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन रोजगार मेलों के माध्यम से 10,847 अभ्यर्थियों ने सहभागिता की, जिनमें से 4,411 अभ्यर्थियों का विभिन्न प्रतिष्ठानों में चयन किया गया।
इसके साथ ही, युवाओं को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करने एवं उपयुक्त कॅरियर विकल्पों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 94 कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 12,065 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
सेवायोजन विभाग की यह उपलब्धि जनपद कानपुर नगर में रोजगार सृजन एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रभावशाली पहल है, जो शासन की मंशा के अनुरूप युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है!

बैंककर्मियों और आईबीए की वार्ता विफल, 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल तय
बिठूर के हिन्दुपुर में के डी ए ने ध्वस्तीकरण कर 6 बीघे जमीन खाली कराई
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
स्कूल, अस्पताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आवारा कुत्तों से होंगे मुक्त
गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण 