कोच में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू – एक घंटे की देरी से पहुंची दमकल की गाड़ियां
कोंच/जालौन। नगर के मियागंज स्थित मित्तल फर्नीचर के शोरूम के तीसरे माले में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई आग की सूचना पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दमकल एवं स्थानीय प्रशासन को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग के विकराल रूप के चलते सारे प्रयास विफल रहे सूचना के एक घंटे बाद दमकल की एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई तब प्रशासन ने उरई और जालौन से दमकल की गाड़ियां बुलवाई जिनमें उरई की गाड़ी मौके पर तो पहुंची लेकिन पानी कम होने के चलते वह भी आग पर काबू न पा सकी तब स्थानीय लोगों ने समरसेबिलो से दमकल की गाड़ी में पानी भरा तबतक जालौन की दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मौके पर क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह, सागर चौकी प्रभारी समित पांडे पुलिसबल के साथ मौके पर डटे रहे | फिलहाल आग पर काबू पाने के उपरांत टीम आग लगने के कारणों और आग से नुकसान का आंकलन में जुटी हुई है | इस दौरान विधायक मूलचंद निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारी को हरसंभव मदद का भरोसा दिया |
इनसेट –
खस्ताहाल है कोंच अग्निशमन केंद्र
कोंच। प्रशासनिक और राजनीतिक उपेक्षा का ही कारण है कि वर्तमान समय में कोंच स्थित अग्निशमन केंद्र की हालत बेहद खस्ता है जहां पर वर्षों से अग्निशमन अधिकारी, उपअग्निशमन अधिकारी के पद पर किसी की भी तैनाती नहीं है मानक का आधा स्टाफ भी मौजूद नहीं है संसाधनों के नाम पर एक पांच सौ लीटर क्षमता की छोटी गाड़ी ही वर्तमान समय में मौजूद है एक ढाई हजार लीटर क्षमता की जिस गाड़ी की तैनाती है वह वर्तमान समय ने इलाहाबाद मेला भेज दी गई, जबकि कोंच अग्निशमन केंद्र पर दो पांच हजार लीटर क्षमता की दमकल गाड़ियों की तैनाती का मानक है प्रशासनिक उदासीनता का ही आलम है कि नगर के मियागंज में लगी आग की सूचना पर कोंच दमकल की गाड़ी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई तब उरई और जालौन से दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी जिससे फर्नीचर की दुकान में लगी आग को सिर्फ बुझाया ही जा सका बचाया कुछ नहीं जा सका|

कोंच में अनूठा विरोध प्रदर्शन, सीवर समस्या से त्रस्त नागरिकों ने की शोक सभा
गोकशी के बाद कोंच में अलर्ट, पीएसी के साथ पुलिस ने किया सड़कों पर पैदल मार्च
ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया
तहसील परिसर में काम करने आए बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
एट पुलिस ने तमंचा, बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार 