बढ़ती ठंड को लेकर प्रशासन अलर्ट तहसीलों में कंबल वितरण रैन बसेरे सक्रिय
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
लगातार बढ़ रही ठंड के मद्देनज़र जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जनपद का प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ठंड से बचाव के लिए सभी तहसीलों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं और प्रमुख बाजारों, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न रहे और सभी व्यवस्थाएं निरंतर निगरानी के साथ संचालित की जाएं घाटमपुर तहसील में कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है उपजिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने बताया कि अज्योरी, सजेती और कुष्मांडा माता मंदिर परिसर में विधवा, निराश्रित, बुजुर्ग तथा यति-संन्यासी सहित लगभग 80 जरूरतमंद और पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए सीएचसी घाटमपुर, मां कुष्मांडा मंदिर परिसर सहित प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। तहसील क्षेत्र में कुल 20 अलाव स्थल सक्रिय हैं, जिनमें 7 नगर पालिका क्षेत्र और 13 ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार व चौराहों पर स्थापित हैं उन्होंने बताया कि कुष्मांडा माता मंदिर परिसर और तहसील परिसर में स्थापित दोनों स्थायी रैन बसेरे पूरी तरह क्रियाशील हैं बिल्हौर तहसील में उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित ने बताया कि घुमंतु समुदाय से जुड़े ऐसे परिवार जो बिना स्थायी आवास के जीवनयापन कर रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कंबल वितरित किए गए हैं। ककवन टेंपो स्टैंड, चौबेपुर सहित विभिन्न बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि बिल्हौर और शिवराजपुर में स्थापित दोनों स्थायी रैन बसेरों में ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं नरवल तहसील में उपजिलाधिकारी विवेक मिश्रा ने क्षेत्र भ्रमण कर अलाव स्थलों का निरीक्षण किया और बाजारों में आने वाले खरीदारों, कामगारों व श्रमिकों की सुविधा के अनुसार सुबह और शाम नियमित रूप से अलाव जलवाने के निर्देश दिए नर्वल, हाथीपुर और रूमा क्षेत्रों में कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। तहसील कार्यालय परिसर में आयोजित वितरण कार्यक्रम में लगभग 95 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए सदर तहसील में तहसीलदार विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 22 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। सभी व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है आपदा विशेषज्ञ जुगबीर सिंह ने बताया कि जनपद में सदर तहसील में 22, बिल्हौर और घाटमपुर में 20-20 तथा नरवल तहसील में 10 अलाव स्थल सक्रिय हैं। सभी अलाव स्थलों एवं रैन बसेरों की फोटो नियमित रूप से आपदा प्रहरी ऐप पर अपलोड की जा रही हैं उन्होंने बताया कि चारों तहसीलों में कंबल वितरण के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है सदर तहसील में 1,182 कंबल उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर में प्रत्येक तहसील को 700-700 कंबल उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जिनका वितरण निरंतर किया जा रहा है।

त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में खराब रैंकिंग पर कड़ा रुख, खराब ग्रेड लाने वाले विभागों के अधिकारियों के अवकाश पर रोक,कार्यों में लापरवाही पर डीसी-एनआरएलएम को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश
सांसद-विधायक खेल स्पर्धा के नवें चरण का शुभारंभ, 500 खिलाड़ियों ने लिया भाग
जिला जज, जिलाधिकारी व डी०सी०पी० सहित अधिकारियों ने किया जेल का निरीक्षण
जागरूकता ही एड्स से बचाव : डीएम
गौर हरि सिंघानिया इंस्टिट्यूट कानपुर में साहित्य, संगीत, कला और विचारों का महोत्सव 