सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत. परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार
फर्रुखाबाद कायमगंज थाना क्षेत्र में हुई. घटना जहां बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को अज्ञात बेकाबू वाहन ने रौंद दिया. जानकारी के अनुसार
फर्रुखाबाद कायमगंज कोतवाली प्रभारी मदन चतुर्वेदी ने बताया कि कायमगंज–कम्पिल मार्ग पर जिजपुरा गांव के पास दुर्घटना की खबर मिली थी. दुर्घटनास्थल पर पहुंचे राम रतन व अवधेश ने बताया कि रायपुर निवासी अतुल शाक्य (29) के साथ नीतीश शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटने के लिए बाइक से कायमगंज रेलवे स्टेशन जा रहा था. कायमगंज–कम्पिल मार्ग पर जिजपुरा गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों और पुलिस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल नीतिश को जिला अस्पताल लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉ. ने नीतीश को भी मृत घोषित कर दिया.
कोतवाली प्रभारी मदन चतुर्वेदी के मुताबिक दोनों युवक दिल्ली में काम करते थे. अपने-अपने परिवार में सबसे छोटे थे. अतुल की शादी को दो साल हुए थे. जबकि नीतीश की अभी शादी नहीं हुई थी. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

भोजपुर विधायक का परिवार सड़क हादसे का शिकार: कैंची धाम जाते समय राजेपुर में दो कारों की भिड़ंत, खड्डे में गिरी कार
90वें जन्मदिन के ठीक14 दिन पहले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन,पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुःख
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में रसोईया खाना बनाते समय लगी आग, रसोइया झुलसी
पुलिस विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
पुलिस चौकी के चंद कदमों के पास सराफा वह पास की अन्य दुकानों में, लाखों के जेबरात व नकदी पार
टायर पंचर की दुकान में हवा का टैंकर फटा, एक युवक गंभीर रूप से घायल