आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ ,कृषक, प्रधान, पत्रकार, अधिकारी व मातृशक्ति को सम्मानित किया गया
संवाददाता चन्द्रपाल लाडूपुरा
उरई* जालौन आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ जनपद जालौन द्वारा आज के समय मे मीडिया की भूमिका समाज हित मे उचित या अनुचित विषय पर गोष्ठी सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विधि महाविद्यालय , एस वी कालेज, एस एस कालेज के प्रबंधक शरद शर्मा ने की मंचस्थ मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ विधायक मूलचन्द निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष कोच प्रदीप गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वलराम तिवारी, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि डा मयंक त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र निरंजन, आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा, ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शालिगराम पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार अलीम सिद्दीकी, प्रधानाचार्य अतुल कुमार बाजपेयी, यातायात प्रभारी वीरवहादुर सिंह,एस एस आई साइबर क्राइम ज्ञानेन्द्र सिंह, आदि रहे! आयोजन की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्लन कर उनके पूजन अर्चन से की गयी! मंचस्थ अतिथियो द्वारा कृषक, प्रधान, समाजसेवी, अधिकारीजन,पत्रकार और महिला शक्ति को उनके सराहनीय कार्यो के लिये सम्मानित किया गया! इस अवसर पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता मे वहुत शक्ति है यदि सही तरीके से पत्रकार अपने धर्म को निभाये तो भ्रष्टाचार से लेकर कोई बुराई समाज मे नही पनप सकती, माधौगढ विधायक मूलचन्द निरंजन ने पत्रकारिता जगत की सराहना करते हुये कहा पत्रकार ही है जो समाज को सही आईना दिखाते है और सभी को सजग रखते है, आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने आज की पत्रकारिता के सम्बन्ध मे आत्मोवलोकन करने का सुझाव दिया, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष, दैनिक जागरण के ब्यूरोचीफ मनोजराजा ने सम सामायिक पत्रकारिता का विश्लेषण कर आईना दिखाया, ! इस आयोजन मे खास बात ये रही कि आयोजक आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ था पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब, ग्रामीण पत्रकार ऐसोसियेशन, पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति, राष्ट्रीय पत्रकार परिषद, सहित अन्य पत्रकार संगठनो ने बढचढकर अपनी हिस्सेदारी की जिससे लगा कि जनपद जालौन के पत्रकार पूरी तरह संगठित होकर कार्य कर रहे है! इस दौरान मथुरा वृन्दावन तहसील अध्यक्ष नीरज शर्म,झांसी मण्डल अध्यक्ष ध्रुव दुबे, महामत्री मनीष शेषा, मण्डल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वय अवधेश चौबे, मिथिलेश सारस्वत, मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन भार्गव, मण्डल महामंत्री पुनीत श्रीवास्तव, मण्डल मीडिया प्रभारी मुश्ताक अली, मण्डल उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह परिहार, पूर्व महामंत्री पंकज रावत, महिला जिलाध्यक्ष झांसी महानगर ममता स्पर्श गोस्वामी, जिला अध्यक्ष झासी ग्रामीण जयपाल गुर्जर, मोठ तहसील अध्यक्ष जहूर अहमद, धर्मेन्द्र उदैनियां, जिलाध्यक्ष जालौन अमित दूरवार, जिला उपाध्यक्ष आशीष समेले,जिला मीडिया प्रभारी राजीव पोरवाल, जिला महामंत्री सुशील श्रीवास्तव उर ई नगर अध्यक्ष गोपाल जी गुबरेले, कोच अध्यक्ष अधिवक्ता निर्मल गोस्वामी, कालपी, अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल, सोनू महाराज, कालपी आदि उपस्थित रहे! अन्त मे आयोजन के, अध्यक्ष शरद शर्मा ने अध्यक्षीय उदबोधन के साथ आयोजन के समापन की घोषणा की संचालन की, जिम्मेदारी निभायी आल इण्डिया पत्रकार एकता स़घ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश उदैनियां ने निभायी!

नगर में विमल क्लीनिक का भव्य शुभारंभ हुआ,विधायक मूलचंद्र निरंजन और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया,क्लीनिक की तरफ से निशुल्क डेढ़ सैकड़ा कम्बल वितरित किये गये
पचनद मेला में अपना दल एस के प्रदेशीय महासचिव ओंकार सिंह ठाकुर पहुंचे,दीपदान करके पुण्य लाभ प्राप्त किया
अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष अनिल कुदारी का जन्म दिन मना,पार्टी नेता ओर कार्यकर्ता ने केक खिलाकर उन्हें बधाई दी
प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने डीएम को ज्ञापन दिया
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के साथ ध्येय IAS का हुआ करार : शिक्षकों को मिलेगी शुल्क में 50 प्रतिशत से ज्यादा की रियायत
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में शिक्षक समस्याओं पर हुई चर्चा 