स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रशिक्षण से 6 बीएलओ अनुपस्थित, विभागीय कार्रवाई की संस्तुति
कानपुर नगर,निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आगामी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एस.आई.आर.) की तैयारियों को लेकर शनिवार को बीएलओ, सुपरवाइज़र और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। चार नवम्बर से शुरू हो रहे एसआईआर कार्यक्रम के संबंध में सभी बीएलओ को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में गणना पत्रकों के वितरण, संकलन और पुनः जमा करने की प्रक्रिया के साथ-साथ ई-बीएलओ मोबाइल ऐप पर कार्य करने की विधि का भी प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ निर्वाचन कार्य को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संपादित करें तथा अपने बूथ क्षेत्र में राजनीतिक दलों के बूथ-लेवल एजेंटों के सहयोग से नियम अनुसार कार्य करें।
यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से घर-घर संपर्क कर गणना पत्रक भरवाने में सहायता करें। विशेष रूप से वृद्ध, दिव्यांग, अशक्त और कम पढ़े-लिखे मतदाताओं को प्राथमिकता देते हुए फॉर्म सही ढंग से भरवाने की जिम्मेदारी निभाएँ। अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित यह कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, अतः इसे पूरी गंभीरता के साथ किया जाए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे छह बीएलओ मंजू, सीमा सिंह, प्रतिभा सारस्वत, प्रीति सिंह, प्रतिमा दीक्षित और नवनीत सिंह के विरुद्ध निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। सभी को सोमवार, 3 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले अगले प्रशिक्षण सत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही अथवा अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है। अनुपस्थित एवं कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए नामांकन शुल्क, जमानत राशि और व्यय सीमा तय ग्राम प्रधान प्रत्याशी अधिकतम 1.25 लाख रुपये कर सकेंगे खर्च
कानपुर के 4 अधिवक्ताओं सहित प्रदेश के 198 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5–5 लाख मिले
जिलाधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण
चलो बूथ की ओर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई
खाटू श्याम जी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया 