बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित,हिरासत मैं एक संदिग्ध

आज सुबह करीब 7 बजे सेन पश्चिम पारा गाँव में अराजक तत्वों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर तालाब किनारे फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को सम्मानपूर्वक निकालकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से वार्ता के बाद नई अंबेडकर प्रतिमा स्थापित किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है तथा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।