दीपावली सहित कई पर्वों पर निर्वाध बिजली आपूर्ति को लेकर केस्को एमडी ने दिए निर्देश

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दीपावली तथा अन्य प्रमुख पर्वों के दृष्टिगत निर्बाध एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रबन्ध निदेशक केस्को द्वारा दिनांक 16.10.2025 को हॉर्समेन बाग, किदवई नगर, चालीस दुकान, बाबूपुरवा व गोविन्द नगर विद्युत उपकेन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को पर्वों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रबन्ध निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान किसी भी क्षेत्र में अनावश्यक व्यवधान न हो तथा सभी उपकरणों एवं ट्रांसफार्मरों की पूर्व जांच एवं मरम्मत कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये। साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया गया।