“मुस्कान से रौशन दीवाली – खुशियों की दीपमाला”

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक अनोखा पर्यावरण एवं परोपकार पर आधारित दीपोत्सव मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 14 अक्टूबर को “मुस्कान से रौशन दीवाली – खुशियों की दीपमाला” कार्यक्रम का आयोजन पहल विकलांग पुनर्वास केंद्र, पांडुनगर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में प्रेम, मुस्कान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना रहा। यह विशेष अवसर एक Eco-Friendly और Charity आधारित दीपावली उत्सव रहा, जिसमें विशेष जरूरत वाले बच्चों के साथ मिलकर दीयों की रोशनी से खुशियाँ बाँटी गईं। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था “एक दीप एक प्रेरणा, एक दीप परोपकार।” बच्चों ने अपने हाथों से मिट्टी के दीये सजाए और उन पर सकारात्मक संदेश लिखे मैं पेड़ लगाऊंगा मैं सबको मुस्कान दूँगा मैं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूँगा इन दीयों को “मुस्कान वॉल – खुशियों की दीपमाला” पर सजाकर सभी ने प्रेम, सहयोग और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सुंदर संदेश दिया। संस्था के द्वारा बच्चों को आवश्यक सामान एवं स्वादिष्ट भोजन कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूनम कपूर (महिला मोर्चा अध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सरोज सिंह (भाजपा महिला प्रभारी) एवं आरती त्रिपाठी (पार्षद) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष पूजा गुप्ता, संरक्षक नेहा कटियार, सरिता गुप्ता, डॉ. मंजू जैन, नीलम वाधवा, श्री गोपाल तुलस्यान, आशीष गुप्ता, संस्था की सचिव गीतांजलि यादव, संगठन मंत्री यामिनी बाजपेई, एवं कोऑर्डिनेटर नीलम सिंह, सुमन यादव उपस्थित रहीं। मुस्कान फाउंडेशन परिवार ने इस अवसर पर सभी को Eco-Friendly Diwali मनाने के लिए प्रेरित किया। दीयों की रौशनी बच्चों की मुस्कान से पूरा वातावरण आनंद में दिखा संस्था की अध्यक्ष ने कहा जब किसी चेहरे पर मुस्कान लाने का अवसर मिले वही सच्ची दिवाली है खुशियां बांटने से बढ़ती है एक दीप एक मुस्कान के माध्यम से समाज के प्रति प्रेम और सकारात्मक का संदेश दिया गया।