थाना रेउना पुलिस ने ट्यूबवेल के चोरी के तार सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर व थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.09.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-76/2025 धारा 3030 बीएनएस जिसमें चौकी क्षेत्र रेउना के लालमणि इण्टरकालेज के पीछे वादी का ट्यूबैल थाना रेउना कानपुर नगर अभियुक्त द्वारा ट्यूबैल से तार को चोरी कर बाजार में बेचने के लिये ले जाते हुए अभियुक्त अमित कुमार उर्फ मझले संखन पुत्र श्री गंगाराम शखवार निवासी ग्राम रेउना थाना रेउना कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी वि गया तार केविल बरामद किये गये। अभियुक्त को मा०न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रेऊना अनुज कुमार चौकी प्रभारी प्रेम कुमार उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।