चलो जागरूक बने – स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की ओर

कानपुर नगर, मिशन शक्ति अभियान 5.0 एवं सेवा पखवाड़ा – स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायती राज विभाग आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं एवं महिलाओं को विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना (सामान्य), निराश्रित महिला योजना, 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर हेल्पलाइन), 1930 (चाइल्डलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) एवं 112 (पुलिस हेल्पलाइन) सम्मिलित हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं एवं महिलाओं में अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है।
इसी क्रम में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत आज महिला कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा “एक दिन, एक घंटा” स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई, डी.एच.ई.डब्ल्यू., चाइल्ड हेल्पलाइन, राजकीय बाल गृह (बालक) कल्याणपुर, राजकीय बाल गृह (बालिका) यूनिट-1 एवं यूनिट-2, तथा वन स्टॉप सेंटर यूनिट-1 एवं यूनिट-2 के कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने मिलकर स्वच्छता का कार्य किया और यह दृढ़ संकल्प लिया कि जनपद को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में सभी अपना निरंतर योगदान देंगे।