उच्च शिक्षा मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के फोन प्राथमिकता से रिसीव किए जाएँ तथा किसी कारणवश फोन न उठाने की स्थिति में कॉल बैक कर अनिवार्य रूप से संपर्क किया जाए। उन्होंने मेट्रो निर्माण कार्य से उत्पन्न समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु नगर आयुक्त, केडीए उपाध्यक्ष एवं मेट्रो अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि मेट्रो निर्माण के कारण जिन मकानों को क्षति पहुँची है, उनकी मरम्मत मेट्रो द्वारा कराई जाए तथा मरम्मत अवधि तक प्रभावित परिवारों का किराया भी मेट्रो वहन करे।
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए प्रभारी मंत्री ने प्रतिमाह जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित करने तथा प्राप्त सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेलमेट का कड़ाई से पालन कराने, ई-रिक्शा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने पर बल दिया। सागर हाईवे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उन्होंने विशेष सतर्कता बरतने और प्रत्येक मार्ग पर गति सीमा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री जी ने कहा कि यदि ऑटोमेटिक सेंसर मशीन से स्पीड का आंकलन कर ओवरस्पीडिंग का चालान सीधे वाहन स्वामियों तक पहुँचे, तो दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।
भीख माँगने की समस्या के समाधान हेतु प्रभारी मंत्री ने फजलगंज एवं विजय नगर क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि भारत सरकार की “स्माइल योजना” के अंतर्गत चयनित संस्था द्वारा भिक्षुकों का पुनर्वास एवं रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।
खाद बिक्री व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी खाद दुकानों पर बिक्री एवं स्टॉक की सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए ताकि कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आलू बोआई के दृष्टिगत डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता सभी उर्वरक विक्रय केंद्रों पर सुनिश्चित की जाए। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि जनपद में 7,236 मीट्रिक टन डीएपी का स्टॉक उपलब्ध है। बैठक के दौरान चौबेपुर खंड विकास अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि का फोन न उठाने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की तथा प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें। जिलाधिकारी को औचक निरीक्षण कर इसकी पुष्टि करने के लिए कहा गया। उन्होंने धारा 24 एवं धारा 34 से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की और उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद के समग्र विकास हेतु संचालित सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएँ तथा उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी नियमित निरीक्षण करें। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएँ और सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति एवं सुपरवाइजरी अधिकारियों की निगरानी सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने नगर निगम अस्पतालों के सुचारु संचालन पर बल दिया। विधायक कल्याणपुर द्वारा उठाए गए मुद्दे पर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी बंद पड़े शौचालय संचालित कर दिए जाएँगे और शीघ्र ही 40 पिंक टॉयलेट विभिन्न बाजारों में प्रारंभ किए जाएँगे।
कानून-व्यवस्था समीक्षा के दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अवगत कराया कि ऑपरेशन महाकाल के अंतर्गत भूमाफिया एवं वसूलीबाज गिरोहों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है तथा अब तक 25 अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत 1,20,364 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे अपराधियों की निगरानी और सख्त कार्रवाई संभव हो रही है।
बैठक में सांसद अशोक रावत, महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सरोज कुरील, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुरेश अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक स्तर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गबरियाल, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।