थाना नवाबगंज कानपुर नगर द्वारा दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
वादिया मुकदमा की तहरीर दिनांक 20.09.2025 बावत अभियुक्त विशाल पुत्र सुबेदार निवासी C.N.G. पैट्रोल पम्प आइसक्रीम फेक्ट्री के पास मकड़ी खेड़ा थाना कल्यानपुर द्वारा वादिया की नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर घर से बहला-फुसला कर भगा ले जाने के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस बनाम विशाल उपरोक्त के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना 30 नि० अब्दुल कादिर थाना नवाबगंज द्वारा सम्पादित की जा रही है तथा वादिया मुकदमा की तहरीर दिनांक 20.09.2025 बावत अभियुक्त कुनाल पुत्र स्वः। रघुवर दयाल गौरा निवासी धनुकान सूर्य विहार नवाबगंज द्वारा वादिया की नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर घर से बहला-फुसला कर भगा ले जाने के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस बनाम विशाल उपरोक्त के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना 30 नि० नरेश कुमार चौकी प्रभारी सीएसए थाना नवाबगंज द्वारा सम्पादित की जा रही है पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल एवं श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज के मार्गदर्शन मे दिनांक 21.09.2025 को मु0अ0सं0 212/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस-2023 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त विशाल भारद्वाज पुत्र सूबेदार भारद्वाज निवासी सीएनजी पैट्रोल पम्प के बगल वाली गली में आइस्क्रीम फैक्ट्री के पास मकड़ी खेडा थाना कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष को गंगानगर हाउसिंग सोसायटी वाले कट के पास दिनांक 20.09.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 213/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस-2023 से सम्बंधित वांछित कुनाल पुत्र स्व० रघुवर दयाल निवासी धनुकान सूर्यविहार नवाबगंज थाना नवाबगंज कानपुर नगर को बीमा चौराहे से कुछ दूरी पर देशी ठेका के पास से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्तगण उपरोक्त के साथ ही दोनो नाबिलग अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. अभियुक्त विशाल भारद्वाज पुत्र श्री सूबेदार भारद्वाज निवासी सीएनजी पैट्रोल पम्प के बगल वाली गली में आइस्क्रीम फैक्ट्री के पास मकड़ी खेडा थाना कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष सम्बंधित मु0अ0सं0 212/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस-2023
2. कुनाल पुत्र स्व0 रघुवर दयाल निवासी धनुकान सूर्यविहार नवाबगंज थाना नवाबगंज कानपुर नगर सम्बंधित मु0अ0सं0 213/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस-2023
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 नरेश कुमार थाना नवाबगंज कानपुर नगर
2. उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना नवाबगंज कानपुर नगर
3. मय हमराह म0का0 3759 कल्पना देवी थाना नवाबगंज कानपुर नगर
4. उ0नि0 अब्दुल कादिर थाना नवाबगंज कानपुर नगर
5. उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह थाना नवाबगंज कानपुर नगर
6. म0का0 4667 लक्ष्मी थाना नवाबगंज कानपुर नगर