के.सी.ए. करेगा जूनियर क्रिकेट पर फोकस

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन को 75 वीं वार्षिक आम सभा के डी एम. ए. वर्ल्ड स्कूल केशव पुरम में शानदार अंदाज में सम्पन्न हुई वार्षिक आमसभा में सत्र 2024-25 की वार्षिक रिर्पोट सचिव कौशल कुमार सिंह ने खखी प्रतियोगिता सचिव ने खेल सम्बन्धी विवरण प्रस्तुत किया जबकि कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया ।
आमसभा में सत्र 2025-26 के लिये अन्डर-14 (एकेडमी क्रिकेट) एवं अन्डर-16 (ट्रायल द्वारा) क्रिकेट पर पूरा फोकस करते हुये स्व. मोतीराम (एडवोकेट) की स्मृति में अन्डर-16 किक्रेट लीग को कराने का निर्णय किया जबकि 0.14 क्रिकेट लीग को भी वृहद सराहनीय निर्णय लिया गया इस वर्ष से स्तर पर कराने का खिलाडियों के लिये वर्ष में दो personalty Jonkopmunt Camp लगाने का भी निर्णय लिया गया जबकि सीनियर मैचो को यू-ट्यूब पर सीधा प्रसारित करने का भी निर्णय लिया गया आज की बैठक में अजय कपूर, अध्यक्ष एस.एस.सि सचिव कौशल कुमार उपाध्यक्ष अजय तिवारी, अरविंद सिंह एवं आशीष सचान के अतिरिक्त संजय जाटव, राहुल सप्रू अरुप आरिया विनय आनंद एवं अश्वनी कोहली सहित बड़ी संख्या
क्लब के प्रतिनिधि एवं आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।