तेल टॉप अप लोडिंग बैलेंसिंग का कार्य हेतु अनु रक्षण मांह का शुभारंभ

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
केस्को के अन्तर्गत आने वाले 33/11 के0वी0 उपकेन्द्रों तथा उससे सम्बन्धित 33 के0वी0 एवं 11 के0वी0 लाइनों तथा वितरण परिवर्तकों एवं अन्य उपकरणों के अनुरक्षण हेतु अनुरक्षण माह चलाया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक 18.09.2025 को वितरण परिवर्तकों में ऑयल टॉपअप, लोड बैलेंसिंग तथा आवश्यक अनुरक्षण किया गया। पावर परिवर्तक में ऑयल टॉपअप, सिलिका जेल बदलने का कार्य, 33 के0वी0 एवं 11 के0वी0 लाइनों पर पर आ रहे पेड़ों की छटाई तथा जम्परों की मरम्मत का कार्य एवं कंट्रोल रूम में जर्जर केबिल, क्लैम्पों को बदलने का कार्य, बैटरी में पानी डाल गया एवं सी०टी० में ऑयल टॉपअप का कार्य प्राथमिकता पर किया गया।