कानपुर मण्डल में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कार्यशाला आयोजन जनपद कानपुर नगर के रामा विश्वविद्यालय जी0टी0 रोड मधना कानपुर नगर के स्थित ऑडिटोरियम मे प्रातः 11ः00 बजे से किया गया
कानपुर नगर,निदेशक, समाज कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार कानपुर मण्डल में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कार्यशाला आयोजन जनपद कानपुर नगर के रामा विश्वविद्यालय जी0टी0 रोड मधना कानपुर नगर के स्थित ऑडिटोरियम मे प्रातः 11ः00 बजे से किया गया। कार्यशाला में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पोर्टल में संशोधन, समय-सारिणी आदि का प्रस्तुतीकरण व हितधारकों की समस्याओं के निराकरण व प्रश्नोत्तर के लिए निदेशालय समाज कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ से सिद्धार्थ मिश्र, सहायक निदेशक (छात्रवृत्ति) उपस्थित रहे। कार्यशाला मे उपनिदेशक पिछडा वर्ग कल्याण कानपुर मण्डल कानपुर आर0डी0 यादव उपस्थित रहे। कानपुर मण्डल के समस्त जनपदों (कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रूखाबाद) के लगभग 517 दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से सम्बन्धित नोडल अधिकारियों, तकनीकि सहायकों एवं सम्बन्धित पटल सहायकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रूखाबाद, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कानपुर नगर बीरपाल, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्नौज, फर्रूखाबाद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कन्नौज, फर्रूखाबाद उपस्थित रहे।
कार्यशाला मे सिद्धार्थ मिश्रा सहायक निदेशक (छात्रवृत्ति) द्वारा छात्रवृत्ति योजना नियमावली के महत्वपूर्ण बिन्दुओ का प्रस्तुतीकरण पी0पी0टी0 के माध्यम से किया गया। सभी शिक्षण संस्थानो को अपनी समस्याए रखने का अवसर प्रदान किया गया, जिसका निराकरण सिद्धार्थ मिश्रा सहायक निदेशक (छात्रवृत्ति) द्वारा किया गया। कार्यशाला का समापन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री शिल्पी सिंह द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एवं अतिथियो का सम्मान करते हुए किया गया।

फर्जी जन्मतिथि मामले में लोकपाल ने किया राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को किया तलब
कानपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त: डीसीपी ने बैंड-डीजे संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
अरमापुर में खिड़की तोड़कर लाखो की चोरी खिड़की तोड़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कैन्टोनमेन्ट विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन 