कानपुर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ओवरस्पीड और बिना हेलमेट वालों पर सख्ती

सड़क हादसों को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानपुर यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (एनएच-34) पर विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने 08 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की और 03 इंटरसेप्टर मोबाइल टीमों को तैनात किया। तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ रविवार को हुई कार्यवाही में 162 वाहन ओवरस्पीड में पकड़े गए, वहीं अन्य श्रेणी के 90 वाहनों पर चालान किया गया।
नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
यातायात पुलिस ने 17 सितम्बर को नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
रॉन्ग साइड पर चलने वालों के 170 चालान
ट्रिपल सवारी टू-व्हीलर के 87 चालान
एसएमएसआरपी 37 और अन्य 1350 चालान
👉 कुल मिलाकर 1644 चालान काटे गए।
नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 1 से 30 सितम्बर तक “No Helmet, No Fuel” विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
बिना हेलमेट दोपहिया चालकों पर 18 चालान
बिना बीमा/रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों पर पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश – बिना हेलमेट ईंधन न दें
13 पेट्रोल पंपों को चेतावनी नोटिस जारी
पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि—
हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें
रॉन्ग साइड और तेज गति से वाहन न चलाएँ
शराब पीकर वाहन न चलाएँ
ट्रैफिक सिग्नल और नियमों का पालन करें