अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल

फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ राहुल कटियार की विशेष रिपोर्ट
फर्रुखाबाद जिले के थाना जहानगंज के राजपूताना चौकी के अंतर्गत ग्राम समोदीनपुर में अजगर सांप निकला इतना बड़ा अजगर सांप देखकर गांव तथा क्षेत्र में दहशत फैल गई जिसको ग्रामीणों की मदद से सौरव राजपूत और सनी कुशवाहा ने अपनी बहादुरी और समझदारी से पकड़ लिया और उसकी एक बोरी में जैसे तैसे बंद किया उसके बाद 112 नंबर को फोन करके सूचना दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची 112 नंबर ने वन विभाग की टीम को सूचना दी वन विभाग की टीम से राहुल सक्सेना क्षेत्रीय वन दरोगा मोहित सचिन और लोकेश ने मौके पर आकर के अजगर सांप को अपने कब्जे में लेकर के अपने साथ ले गए