तहसील घाटमपुर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दिनांक 08.09.2025 को तहसील परिसर घाटमपुर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्रांति को बढ़ावा देने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण, उप जिलाधिकारी (एसडीएम) तथा क्षेत्राधिकारी (एसीपी) द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अधिकारियों ने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में सहयोग करें।वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने पौधों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर तहसील परिसर के कर्मचारियों सहित पुलिस विभाग और स्थानीय नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।