महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज किदवई नगर में महिला जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज दिनांक 08/09/2025 को महिला महाविद्यालय किदवईनगर, कानपुर के सभागार में ‘छात्रा कल्याण समिति’ द्वारा महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में महिला जागरुकता विषयक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं को अपने अधिकारों, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो० अंजू चौधरी, द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्राचार्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्राओं को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सचेत करते हैं,बल्कि उन्हें समाज में आत्म-विश्वास के साथ अपनी भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम का संचालन प्रो० ममता गंगवार ने करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं महिला सुरक्षा उपायों और आत्मरक्षा प्रशिक्षण की उपयोगिता पर विस्तार से बताया। महिला कल्याण विभाग कानपुर से मोनिका उपाध्याय (जिला समन्वयक), शैलू शुक्ला (लैंगिक विशेषज्ञ) एवं रागिनी श्रीवास्तव (लैंगिक विशेषज्ञ) द्वारा महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा की रोकथाम, सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं का सहयोग रहा धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण समिति की प्रभारी प्रोफेसर ममता गंगवार द्वारा किया गयाI

मोतीझील में धूमधाम से मनाया गया जगत गुरु नानक देव का 556वाँ प्रकाशोत्सव
श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा 33 वें रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
मोतीझील में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने किया प्रतिभाग, टेका मत्था
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ अनीता गुप्ता 6 नवंबर को करेंगी महिला जनसुनवाई
निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर गणना संबंधी दिशा-निर्देश
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने बिठूर में बीएलओ के साथ गणना प्रपत्र का वितरण किया 