मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार द्वारा राधा अष्टमी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
मुस्कान फाउंडेशन द्वारा शास्त्री नगर के एक गेस्ट हाउस में राधा रानी के जन्मदिन को लेकर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
भक्तजनों को भक्ति सागर में डुबोने हेतु सुप्रसिद्ध भजन गायिकाएँ —
आर्चना पांडे, आकांक्षा सिंह एवं सुजाता अरोरा अपनी मधुर वाणी से श्री राधा-कृष्ण भजनों की रसधारा प्रवाहित करेंगी। विशेष नृत्य प्रस्तुति आद्रिका गुप्ता और आकृति यादव द्वारा राधा कृष्ण की झांकी एवं (तीन लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी) मधुर नृत्य प्रस्तुत किया गया नटराज डांस ग्रुप की डायरेक्टर शिला सिंह व उनकी टीम द्वारा महाराज की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। कथक नृत्यांगना आस्था सिंह ने “मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे” भजन पर अमृत प्रस्तुत किया, बाल कलाकार शशांक तिवारी ने राधा रानी पर कविता प्रस्तुत की मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा गुप्ता जी ने कहा कि –
“राधा अष्टमी केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और संस्कारों का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को हमारी सनातन संस्कृति से जोड़ना और उनमें भक्ति की भावना जागृत करना है।”इस अवसर पर संस्था के संरक्षकगण एवं पदाधिकारी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को विशेष बनाया संरक्षकगण: नेहा कटियार, नीलम वाधवा, डॉ. मंजू जैन, सरिता गुप्ता, श्री गोपाल तुलस्यान, अनिल जैन महासचिव: आशीष गुप्ता
सचिव: गीतांजलि यादव
संगठन मंत्री: यामिनी बाजपेयी
कोऑर्डिनेटर: नीलम सिंह
सहसचिव: अजय वर्मा, उपेंद्र यादव
अन्य सभी पदाधिकारी एवं आयोजक
कार्यक्रम का समापन में राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली का दर्शन हुआ, और सभीके लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई राधा रानी की वेशभूषा में आदिविका प्रथम सुमन यादव द्वितीय गीता गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में नृत्य कला में सुनीति पांडे प्रथम दीप शर्मा द्वितीय तथा प्रीत शुक्ला तीसरे स्थान पर रही।