कानपुर नगर में संचारी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम गतिविधियों के अंतर्गत ब्लॉक बिधनू के ग्राम भैरमपुर एवं रुस्तमपुर सहित स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया गया
कानपुर नगर, जनपद कानपुर नगर में संचारी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम गतिविधियों के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा तथा मलेरिया निरीक्षक श्रीमती आयूषी द्विवेदी द्वारा ब्लॉक बिधनू के ग्राम भैरमपुर एवं रुस्तमपुर सहित स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधनू के ग्राम सीढ़ी एवं लालूपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में क्रमशः 71 एवं 22 सामान्य रोगियों का उपचार कर निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। साथ ही डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु दोनों शिविरों में क्रमशः 49 एवं 21 रोगियों की आर.डी.टी. किट से जांच की गई, जिनकी सभी रिपोर्टें निगेटिव प्राप्त हुईं।
ग्रामीणों को वॉहक जनित एवं संचारी रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई। इसमें प्रमुख रूप से मच्छरदानी का नियमित उपयोग, शरीर को ढकने वाले वस्त्रों का प्रयोग, प्राकृतिक मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम का प्रयोग, मॉस्किटो रिपेलेंट पौधों का रोपण, जलभराव वाले स्थानों व नालियों में जला हुआ मोबिल ऑयल डालना, घर एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखना तथा खुले जलपात्रों को सप्ताह में एक बार पूर्णतः सुखाकर पुनः प्रयोग करने की सलाह दी गई।
निरीक्षण के दौरान टीम ने आई.डी.ए. (ट्रिपल ड्रग थैरेपी) अभियान, अगस्त 2025 के अंतर्गत चल रही दवा वितरण गतिविधि का भी जायजा लिया। साथ ही ग्राम रुस्तमपुर एवं भैरमपुर में ब्लीचिंग पाउडर एवं लार्वीसाइडल दवाओं का छिड़काव कराया गया। जनजागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर एवं हैंडबिल के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधनू का निरीक्षण कर चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल परिसर एवं आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जलभराव रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण उपरांत पाया गया कि उक्त ग्रामों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की स्थिति सामान्य है!

फर्जी जन्मतिथि मामले में लोकपाल ने किया राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को किया तलब
कानपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त: डीसीपी ने बैंड-डीजे संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
अरमापुर में खिड़की तोड़कर लाखो की चोरी खिड़की तोड़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कैन्टोनमेन्ट विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन