21 वां श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन भजनों पर झूमे भक्त

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
श्री श्याम जी सखा मंडल (पंजी.), कानपुर द्वारा 21वां श्री श्याम महोत्सव दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को होटल दि ब्रिज जी.टी. रोड, कानपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है, महोत्सव का प्रारंभ दोपहर 12:00 बजे श्री श्याम प्रभु के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करके किया गया।
श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार न्यूजीलैंड एवं कोलकाता के विशेष फूलो द्वारा किया गया, श्याम बाबा की मनमोहक झांकी सिलीगुड़ी एवं आसाम से खजूर की छाल, बांस की छाल, बेल का खोखा, मकाई का छिलका, आदि वस्तुओं से श्याम प्रभु का भव्य इकोफ्रैंडली दरबार सजाया गया। जिसकी छवि को जनमानस निहारता रह गया एवं कानपुर में पहली बार 50 फुट चौड़ा और 25 फुट ऊंचा भव्य दरबार सजाया गया। मण्डल द्वारा किये गए पर्यावरण के अनुकूल बनाये गए अद्भुत दरबार की जनमानस चर्चा करता रहा, हजारो की संख्या में उपस्थित लोगो में बाबा श्याम के भव्य दरबार की प्रशंसा ही नज़र आ रही थी। महोत्सव में श्याम प्रभु के तीनो दिव्य स्वरुप के दर्शन एक साथ हुए जिसमे प्रथम स्वरुप में लीले घोड़े पे विराजमान थे, मध्य में श्याम प्रभु का दिव्य विगृह, दूसरी और श्याम प्रभु की कृष्ण रूप में छवि भक्तो का मन मोह रही थी एवं साथ में भक्तो को श्री राम दरबार एवं श्री शिव परिवार का भी साक्षात् दर्शन प्राप्त हुए। दरबार में प्रभु को अर्पित छप्पन भोग एवं संपूर्ण पंडाल में हो रही इत्र वर्षा से साक्षात खाटू मंदिर की अनुभूति श्याम भक्तो को हो रही थी ।
उत्सव का प्रारंभ मंडल अध्यक्ष द्वारा ज्योत प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात कोलकाता से पधारे लव अग्रवाल द्वारा “क्या आला श्रृंगार मेरे मन को भा गया, खाटू का दरबार मेरे मन को भा गया एवं हमसे दूर नहीं है करता है रखवाली, जिसने किया भरोसा बाबा ने डोर संभाली” तत्पश्चात संजू शर्मा जी द्वारा “श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे, खाटू वालो को दरबार मन भावे एवं चन्दन चौक पुरावा मंगल कलश सजावा आवो आवो ना बाबा जी म्हारे आंगणे भजन गाकर एक अनूठा माहौल बना दिया गया इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोलकाता से आए श्री शुभम रूपम जी ने “तेरा सिंघासन क्यों हिल रहा है क्या कोई अर्जी लगा रहा है, एवं लू लीले चढ़ कर आजा तेरी बाट उड़ीका घडी-घडी” आदि भजनो से भक्त श्याम प्रभु की भक्ति में डूब गए। इसके बाद भजनों की कमान श्री श्याम सखा मंडल के राम पांडे द्वारा संभाली गई इसी मस्ती को अगले चरण में ले जाते हुए निशान उत्सव, गजरा उत्सव एवं फूलों की होली द्वारा श्याम बाबा के गुणगान की भक्ति की अमृत वर्षा की गई जिससे उपस्थित जनमानस ओतप्रोत हो गया, कार्यक्रम में शहर के अति गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ प्रशाशनिक अधिकारी भी श्याम प्रभु के समक्ष शीश नवाने के लिए उपस्थित रहे। श्याम प्रभु की भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ उत्सव संपन्न हुआ । महोत्सव में मंडल के मनीष शर्मा, निखिल रुहिया, अंकित अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, मोदक बेरीवाल, अनमोल अग्रवाल, तरुण गुप्ता, मुकुंद अग्रवाल, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, गोपाल बगड़िया, प्रियन अग्रवाल एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।