शिव मंदिर में धूमधाम से मनाई गई भगवान की छठी, भक्तों ने चखा प्रसाद

फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार की विशेष रिपोर्ट
नमो भगवते वासुदेवाय,
गोविंदाय नमः, कृष्णाय नमः कृष्णाय नमः, कृष्णाय नमः
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की
कमालगंज में भगवान शिव मंदिर पर धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण की छठी का महोत्सव मनाया गया जिसमें विशाल रूप से भंडारा का आयोजन किया गया तथा मंदिर परिषर से भगवान कन्हैया के ढोलक तथा हारमोनियम के साथ गीतों की धुने बजती रही और भक्त भगवान के गीतों में लीन रहे भक्तों ने भगवान श्री कृष्णा के छठी के रूप में चावल ब कढ़ी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जहां भक्तों की भीड़ का नजारा देखने लायक था भगवान की छठी में बहुत से महात्माओं ने भी आकर प्रसाद चखा मंदिर के पुजारी कलेक्टर दास तथा उनके साथ महात्माओं ने भगवान श्री कृष्ण की आरती की तथा सभी भक्तों को रोक-रोक कर प्रसाद ग्रहण करवाया मंदिर की महिमा निराली है जहां पर प्रतिदिन महात्मा आकर अपना पाठ करते हैं इस मंदिर में भगवान के रूप में विराजमान भगवान शंकर, गौरा, पार्वती, गणेश, हनुमान जी कार्तिकेय भगवान विराजमान है जिनकी पूजा अर्चना प्रतिदिन होती है यहां पर भंडारे का आयोजन होता रहता है लेकिन आज छठी का प्रसाद ग्रहण कर भक्तों खुश नजर आ रहे थे तथा कीर्तन करने वालों के साथ भक्तों ने भक्ति गीतों का आनंद उठाया प्रसाद वितरण करने में बृजेश संजय कुमार, वकील ,बृज किशोर मंदिर के स्थापना करने वाले गोविंद जी तथा साधु संतों में सुरेश बाबू, संतराम जी ,सर्वेश जी, लक्ष्मण जी ,राम प्रकाश कटियार, पंकज ,बबलू, रामवीर ऋषभ आदि भक्त लोग यहां मौजूद रहे तथा प्रसाद भी ग्रहण किया
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, जय भगवान श्री कृष्णय नमः श्री कृष्णाय नमः ,श्री कृष्णाय नमः श्री राधे श्री राधे ,श्री राधे