मनोज कुमार गुप्ता श्री वैश्य गरिमा मंच कानपुर नगर के मंडल प्रभारी नियुक्त

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
वैश्य समाज की प्रमुख संस्था श्री वैश्य गरिमा मंच ने समाज के उत्थान एवं संगठन को मज़बूत बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्था ने कानपुर मंडल का प्रभारी पद मनोज कुमार गुप्ता को सौंपने की घोषणा की है। मनोज कुमार गुप्ता, जो कि कानपुर क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी, उद्योगपति एवं रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हुए हैं, लंबे समय से समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके कार्यों को देखते हुए प्रदेश प्रभारी शिव स्वरूप गुप्ता जी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से यह निर्णय लिया गया।
संस्था का मानना है कि श्री गुप्ता के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कानपुर मंडल की गतिविधियाँ और अधिक मज़बूत होंगी तथा समाज एवं संस्था को नई दिशा मिलेगी। संगठन को विश्वास है कि वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए समाज के विकास एवं संगठन की नीतियों का पूर्ण पालन करेंगे। श्री वैश्य गरिमा मंच ने आशा व्यक्त की है कि उनके सहयोग और समर्पण से संस्था नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगी तथा समाज में एकता और प्रगति का संदेश प्रसारित होगा।