स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने ध्वजारोहरण कर स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया

कानपुर नगर,79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान का गायन हुआ तथा पुलिस स्क्वाड द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों एवं मण्डलीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी भी गुलामी से मुक्ति पाना अत्यंत कठिन है। हमारा देश लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों के दमनकारी शासन का शिकार रहा, जिससे मुक्ति के लिए असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज हम स्वतंत्र एवं प्रगतिशील भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लगभग 80 वर्ष बीत चुके हैं और तीन पीढ़ियां गुजर चुकी हैं। अंग्रेजों ने भारत को केवल अपनी धन उगाही के लिए उपनिवेश के रूप में रखा- यहां के संसाधनों का शोषण किया। आज 193 देशों में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमें स्वराज की भावना को साकार करने के लिए “मेक इन इंडिया” अपनाना होगा और भारत में निर्मित वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता देनी होगी, क्योंकि यही हमारी आजादी का वास्तविक स्तंभ है।
मण्डलायुक्त ने देशवासियों से आग्रह किया कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार अपने देश को भी स्वच्छ रखना सीखें। देश प्रेम के लिए अनेक सैनिक, अधिकारी, एनजीओ आदि निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं, ऐसे में आम नागरिक का भी कर्तव्य है कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित-
इस अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सरोज कुमार दीक्षित, नरेंद्र कुमार शुक्ला, विनोद कुमार दीक्षित, राजकुमारी मिश्रा, गौरव दीक्षित, पद्म कान्त गुप्ता, दिलीप सिंह बागी, अनिल कुमार गुप्ता, सीताराम वर्मा, कपिल कुमार मिश्रा, पूजा शुक्ला, रविकान्त शुक्ला आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन रेनू सिंह, अपर आयुक्त न्यायिक पूनम निगम सहित अन्य अधिवक्तागण एवं मण्डलीय अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।