बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गूंजा देशभक्ति का स्वर, हर घर तिरंगा अभियान में बच्चों का उत्साह चरम पर
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में इन दिनों देशभक्ति की भावना से सराबोर रंग-बिरंगे कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है। देश के तिरंगे को हर दिल तक पहुंचाने और बच्चों में राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से चल रहे इस अभियान का प्रथम चरण 8 अगस्त तक जारी रहेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी 10 विकास खंडों और नगर क्षेत्र के परिषद स्कूलों में तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी निर्माण, चित्रकला, वाद-विवाद, समूह गान और नुक्कड़ नाटकों जैसी गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। विद्यालयों की दीवारें और सूचनापट्ट तिरंगे के रंगों से सजाए गए हैं, जिससे पूरे परिसर में उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है।
बच्चों ने देश की रक्षा में लगे वीर जवानों और पुलिस बलों के नाम भावनात्मक पत्र लिखे हैं और अपने हाथों से बनी तिरंगा राखियों को उनके लिए भेजा है। विभाग द्वारा ऐसे 200 पत्र और राखियां डाक विभाग के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात सुरक्षा बलों तक भेजी जा रही हैं।
अभियान में प्राथमिक विद्यालय सरसौल, बखरिया, गनेशपुर, करबिगवां, टटिया भगवंतनगर, किदवई नगर नवीन, लोधवाखेड़ा, पतरसा, खजुरिया, बौसर, समेत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश से भाग लिया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एआरपी और एसआरजी की टीमें सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद, 