महिला महाविद्यालय में हुआ भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम, छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय किदवई नगर, कानपुर में बी.ए प्रथम सेमेस्टर की नवप्रवेशित छात्राओं के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण, नियमों, संसाधनों एवं पाठ्यक्रम गतिविधियों से परिचित कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती पूजन के उपरांत प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी ने छात्राओं का स्वागत करते हुए अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि यह महाविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि एक संस्कारशाला है, जहां छात्राएं न केवल ज्ञान अर्जित करेंगी बल्कि अपने व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में भी अग्रसर होंगी। उन्होंने उच्च शिक्षा के महत्व, समय प्रबंधन, आत्मनिर्भरता तथा डिजिटल युग में शिक्षा की भूमिका पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में कार्यरत विभिन्न समितियों के प्रभारियों द्वारा छात्राओं को समितियों की उपयोगिता से अवगत कराया गया। इनमें नई शिक्षा नीति समिति, छात्रवृत्ति समिति, छात्र कल्याण समिति, एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स-रेंजर्स समिति, करियर काउंसलिंग समिति, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा समिति, पोषण एक्ट, एंटी रैगिंग समिति, स्किल डेवलपमेंट समिति, पुस्तकालय समिति, अनुशासन समिति, सांस्कृतिक समिति, मनोवैज्ञानिक परामर्श समिति, खेल समिति सहित अन्य समितियां शामिल रहीं। इस अवसर पर बी.ए, बी.बी.ए, एम.ए पाठ्यक्रमों की विशेषताओं एवं इनसे जुड़े रोज़गार के अवसरों की जानकारी भी छात्राओं को दी गई। साथ ही वरिष्ठ छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर नवागंतुक छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रज्ञा श्रीवास्तव व प्रो. वंदना शर्मा ने किया। संचालन समिति की ओर से प्रो. ममता गंगवार, प्रो. संगीता सीतानी, प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. दीपाली श्रीवास्तव, प्रो. साधना पांडेय एवं डॉ. सरिता वर्मा सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्राओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने इस आयोजन से प्रेरित होकर अपने शैक्षणिक जीवन की सकारात्मक शुरुआत की।