नजीराबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन स्थानीय पुलिसकर्मी और नागरिकों ने लिया लाभ

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
थाना नजीराबाद परिसर में आज एक्सिस बैंक एवं अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से एक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में थाने के सभी पुलिसकर्मियों सहित स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वास्थ्य जांच शिविर में गैस्ट्रो, फिजियोथेरेपी, गायनोकोलॉजी समेत अन्य सामान्य रोगों की जाँच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई। इस दौरान नागरिकों को निःशुल्क परामर्श और परीक्षण की सुविधा प्रदान की गई। शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और आमजन के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। इस अवसर पर आयोजकों ने श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर व थाना नजीराबाद पुलिस टीम का सम्मान करते हुए उनके सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यह आयोजन क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।