जल भराव से निपटने के लिए नगर निगम सतर्क, तैनात की गईं QRT टीमें व मशीनें

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
लगातार हो रही बारिश के चलते नगर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखते हुए त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (QRT) और मशीनें तैनात कर दी हैं।
स्वास्थ्य विभाग की 8 QRT टीमें गलियों, चौराहों और नालों की सफाई में जुटी हैं, ताकि जलजमाव न हो।
इंजीनियरिंग विभाग की विशेष QRT टीम किसी भी चोक नाले को तत्काल खुलवाने हेतु नियुक्त की गई है।
उद्यान विभाग की 6 QRT टीमें सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने और यातायात सुचारु बनाए रखने के कार्य में लगी हैं। जलकल विभाग की 14 जेटिंग मशीनें सीवर चोक की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हेतु तैनात की गई हैं।
दिशा-निर्देश एवं निगरानी
सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही त्वरित प्रभाव से कार्रवाई करें। लापरवाही अक्षम्य मानी जाएगी।
निरीक्षण में सम्मिलित अधिकारीगण:
अपर नगर आयुक्त
जीएम जलकल
मुख्य अभियंता
नगर स्वास्थ्य अधिकारीगण
सभी जोनल अधिकारी
जोनल अभियंता