टप्पे वाज ने महिला के जेवरात किए पार, जेवरात लेकर रफू चक्कर
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार की विशेष रिपोर्ट
फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्माईलगंज शहानी निवासी रेखा वर्मा पत्नी गगनदीप वर्मा ट्रेन से अपने रिश्तेदार नारायणपुर गढ़िया आ रही थी जैसे ही कमालगंज स्टेशन पर ट्रेन से उतरी उतारने के बाद उसे एक युवक मिला उसने कहा आप बहुत परेशान लगती हो उसने उसे महिला को अपनी बातों के जाल में फंसा लिया कहा आप ज्यादा परेशान लग रही हो आपकी परेशानियों को चंद मिनट में दूर कर सकते हैं महिला उसके झांसे में आ गई उस महिला ने बताया उसने कहा कि सारे जेवरात हम जो कागज दे रहे हैं उसमें उतार कर रख लो महिला ने अपने जेवराज सब उतार कर उसे कागज में रख लिए इसके बाद उसे युवक ने कपड़े में रखकर गांठ लगा दी और कहा इसको घर जाकर ही खोलना आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे जब मैं घर पहुंची तो मैंने उस गांठ को खोल कर देखा तो उसमें कंकड़ पत्थर निकले जिसे देखकर मैं परेशान और हैरान हो गई जिसकी शिकायत मैंने अपनी पति के साथ थाना पुलिस कमालगंज में दर्ज कराई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा अज्ञात के खिलाफ शिकायत पुलिस ने दर्ज की

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल 