जेडी के निरीक्षण में डाक्टर से लेकर बाबू तक मिले अनुपस्थित, मांगा स्पष्टीकरण
हमीरपुर। मंगलवार की सुबह चित्रकूट धाम मंडल बांदा से आए जेडी डा.बीके वर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डेंटल सर्जन समेत सात कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन काटने के निर्देश सीएमएस को दिए। इसके साथ ही एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मरीजों को बाहरी दवा लिखे जाने पर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे जेडी स्वास्थ्य ने सबसे पहले इमरजेंसी का जायजा लिया। इसके बाद वह ओपीडी कक्षों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां कुछ डाक्टर व स्टाफ एप्रेन नही पहने थे। जिस पर नाराजगी जताते हुए ड्रेसकोड में रहने के निर्देश दिए। वहीं ओपीडी में निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में मरीजों का ट्रीटमेंट का ब्योरा न दर्ज होने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और मरीज के नाम पता के साथ उसकी बीमारी का भी लेखाजोखा लिखने के निर्देश दिए। दंत रोग विशेषज्ञ के कक्ष में डेंटल हाईजिनिस्ट के द्वारा दो मरीजों को बाहरी दवा लिखे जाने पर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश सीएमएस को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा स्टोर, इमरजेंसी वार्ड, भर्ती वार्ड समेत अन्य स्थानों का भी जायजा लिया और संबंधित को दिशा निर्देश दिए। जेडी के निरीक्षण में डेंटल सर्जन डा.सरिता समेत एलटी संतोष कुमार, नीरज श्रीवास्तव बाबू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.प्रभात चौरसिया समेत कुल सात लोग अनुपस्थित मिले। जिनमें नीरज बाबू अगस्त से लगातार अनुपस्थित पाए गए और डा.प्रभात ज्वाइनिंग के बाद से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इन अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 