एडीएम की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा की चौथी बैठक, दिए दिशा निर्देश
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की चतुर्थ बैठक कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें एडीएम ने निर्देशित किया कि गलत ई-रिक्शा बेंचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ई-रिक्शा सत्यापन और उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई 1 अप्रैल से की जा रही है जिसमें कुरारा में एक कैंप, सुमेरपुर में दो कैंप, मौदहा में दो कैंप, राठ में एक कैंप एवं हमीरपुर कस्बे में एक कैंप लगाया जा चुका है। जिसमें 2300 से अधिक ई रिक्शा चालकों का सत्यापन कराया जा चुका है। सभी डीलरों को नवीन ई रिक्शा रजिस्टर करते समय उनको क्यूआर कोड भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। ई रिक्शा संगठन सभी चालकों को एक यूनिक नंबर उपलब्ध करा रही है। इस पूरे विवरण को क्यूआर कोड में परिवर्तित करने के लिए कहा गया है। एडीएम ने कहा कि कहा कि डीलरों की जिम्मेदारी तय की जाए और गलत ई-रिक्शा बेचने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही एडीएम ने राठ तिराहे को मौसमी तिराहा बनाने के लिए शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। बैठक में अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी दृगपाल सिंह वर्मा, सीओ ट्रैफिक शाहरुख खान, डीआइओएस महेश गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर, पीटीओ चंदन पांडेय, एआरएम आ्रपी साहू, टीएसआइ हरवेंद्र सिंह, ईओ नगरपालिका हेमराज सिंह, पीएनसी मैनेजर एमएल वर्मा, ई-रिक्शा एसोसिएशन हमीरपुर, सुमेरपुर, मौदहा, राठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा ई-रिक्शा विक्रेता मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 