छत से गिरकर मजदूर की मौत, परिजन बेहाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। गांव गहरौली निवासी एक मजदूर की अलीगढ़ के विजयगढ़ में बीती रात संदिग्ध हालत में छत से गिरने की मौत हो गई,भट्ठा मालिक ने परिजनों के पहुंचने के पूर्व जहां पोस्टमार्टम करा दिया तो वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में इटावा के पास बीच रास्ते में ही शव को छोड़कर मुनीम वापस जाने लगा तब यहां से पहुंचे परिजनों ने डायल 100 नंबर को बुलाकर जमकर हंगामा काटा हंगामा के बाद पुलिस ने भट्टे के मुनीम तीन साथियों शव के साथ गांव भेजा और गहरौली पहुंचकर मुस्करा थाना पुलिस व गांव वालों के समक्ष परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंप दिया।
मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव निवासी करन अहिरवार ने बताया उसका चचेरा भाई 45 वर्षीय गंगाराम अहिरवार अलीगढ़ जनपद के थिरामई गांव स्थित एक इट भटंटे में मजदूरी का काम करता था वर्तमान में उसकी पत्नी और बच्चे गांव आ गए थे रविवार को गंगाराम की मौत की सूचना मिली हम सूचना पर मृतक की पत्नी राधिका को लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते से इटावा तक पहुंच गए थे और उधर से भट्टे का मुनीम तीन अन्य साथी जो शब को लेकर आ रहे थे हमें देखकर शव को छोड़कर वापस भागने लगे तब हमने 100 नंबर को सूचना दी पुलिस के सामने उनके वापस भागने का तीखा विरोध करते हुए जमकर हंगामा कांटा परिजनों के पहुंचे बिना पोस्टमार्टम कराने को गलत ठहराया बाद में पुलिस के निर्देश पर गहरौली आने को तैयार हुए सोमवार को सुबह लगभग चार बजे गांव पहुंचकर मुस्करा पुलिस सब इंस्पेक्टर शिरोमणि यादव और ग्रामीणों के समक्ष हमारे परिजनों को शव सौंप दिया मृतक अपने पीछे बड़ी पुत्री सोनम 11 वर्ष, बेटा सौरभ 8 वर्ष ,बेटा गौरव 6 वर्ष और सबसे छोटी बेटी अनन्या 4 वर्ष छोड़ गया है शब पहुंचते ही पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 