पाइप लाइन में लीकेज से घरों में हो रही गंदे पानी की आपूर्ति
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के वार्ड चार धर्मेश्वर बाबा मोहाल के दंगल मैदान में जल आपूर्ति के लगे नलकूप की पाइप लाइन में लीकेज होने से लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। इससे लोग परेशान है। शिकायत के बाद जल संस्थान ठीक करने में लापरवाही बरत रहा है।
धर्मेश्वर बाबा मोहाल निवासी गुड्डू, साकरा खान, प्राथमिक विद्यालय चांद के प्रधानाध्यापक रविपाल सिंह, अंकित गुप्ता भूरा आदि ने बताया कि दंगल मैदान में लगे नलकूप की पाइप लाइन में लीकेज होने से घरों में गंदा पानी आपूर्ति हो रहा है। इससे लोग परेशान हैं। शिकायत के बाद जल संस्थान समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चे दूषित पानी पीने को मजबूर है। जल संस्थान के अवर अभियंता विश्वलेंद्र नाथ ने बताया कि समस्या की जानकारी हुई है। मंगलवार को पाइपलाइन का निरीक्षण करके लीकेज ठीक कराया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 