जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरसैयाघाट नवीन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई
कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैयाघाट नवीन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई,बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग में चल रही योजनाएं ऑपरेशन कायाकल्प,निपुण भारत अभियान मिशन, मिशन शक्ति,आत्मरक्षा प्रशिक्षण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए।
1- समस्त खण्ड विकास अधिकारी समस्त विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित कराए।
2- समस्त खंड विकास अधिकारी एवंसमस्त खंड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित कराए कि जो भी अवशेष कार्य विद्यालय में बचें हैं उनको एक माह के अंदर पूर्ण कराया जाए ।
3- सभी खंड शिक्षा अधिकारी दोपहर का भोजन विद्यालयों में बच्चो के साथ करें जिसकी फोटोग्राप्स बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए ।
4- मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शेष रह गए विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा विकास खंडवार करना सुनिश्चित करें उस बैठक में ग्राम प्रधानो को भी बुलाया जाए।
5- आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए निर्देश दिए कि खेल अनुदेशक एवं पीटीआई जहां भी प्रशिक्षण दे रहे हैं वहां के शिक्षकों को ट्रेंड करें जिससे कि यह प्रशिक्षण कार्य अनवरत चलता रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन ,जिला परियोजना एवं शिक्षा समिति के समस्त सदस्य सहित टास्क फोर्स के सदस्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समस्त जिला समन्वयक एवं एसआरजी उपस्थित रहे।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 