पार्वती किड्स मेमोरियल स्कूल में मनाया गया दसवां एनुअल फंक्शन , नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिखेरे जलवा

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पार्वती किड्स मेमोरियल स्कूल, राम कृष्ण नगर स्कूल प्रागंण में दसवाँ एनुवल फंक्शन एण्ड एवार्ड सेरेमनी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं के माता-पिता व अभिभावक गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ अजय बौद्ध व स्कूल के प्रबन्धक पंकज जायसवाल तथा स्कूल की चेयरमैन माननीया प्रकाशनी जायसवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा सात की छात्रा आस्था द्वारा माता सरस्वती की वंदना व स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत Welcome-Welcome का शानदार संगीत के सुरों में प्रस्तुत किया गया जिसका आये हुए अतिथियो व अभिभावक गणों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पैंथर धनीराम बौद्ध ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें बहुत हर्ष हो रहा है कि इस स्कूल के छात्र-छात्राएं अपने कड़ी मेहनत से अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हुए इस स्कूल और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। इस स्कूल के प्रबन्धक व स्कूल की अध्यापिका और अध्यापक के अथक प्रयास से इन बच्चों का जीवन सफल होगा। आज हम इस स्कूल के पुरूस्कार समारोह में उपिस्थत होकर बच्चों को अपना आशीर्वाद व स्नेह देते हुए हमें गर्व हो रहा है बच्चों की अच्छी मेहनत से इन्हें पुरस्कत कर इनका बहुत बड़ा सम्मान स्कूल के प्रबन्धक द्वारा किया जा रहा है कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शिल्ड गले में फूल-माला के साथ ससम्मान पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस ने तालियां बजाकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। स्कूल प्रागंण में पी.जी. व नर्सरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में आये आए अतिथिगण व अभिभावकगणों को मनमोहक सुन्दर संगीत आहा टमाटर, आज मंगलवार है, चक-चक धूम-धूम के मधुर संगीत पर डान्स (नृत्य) किया लोगों ने बच्चों का तालियां बजाकर अभिवादन किया। स्कूल प्रागंण में कार्यक्रम को स्कूल के सीनियर छात्रों द्वारा में लड़ जाँवा मै लड़ जाँवा के संगीत पर नृत्य छात्रों द्वारा किया गया।
स्कूल की सीनियर छात्राओं द्वारा नारी शक्ति का अद्भुत मंचन किया जिसमें नारी की शक्ति को मंत्र पर प्रस्तुत कर आये हुए कार्यक्रम में अतिथिगणों का मनमोह लिया।