अक्षय कुमार की तरह एक्शन फिल्म में काम करना चाहती है दीक्षा शर्मा
दीक्षा शर्मा अभिनेत्री और मॉडल हैं इन्होंने कई हिंदी और हरयाणवी म्यूजिक वीडियो में काम किया है। टेलीविजन शो, वेबसीरिज और विज्ञापन फिल्मों में भी वो कार्य कर रही हैं। जल्द ही इनकी हिंदी फिल्म और एक वेब सीरिज प्रदर्शित होने वाली है। दीक्षा खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार को बेहद पसंद करती है और उन्हीं की तरह एक्शन मूवी करने की शौकीन है। उनकी पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण हैं। दीक्षा शर्मा हरियाणा की रहने वाली है और उनकी उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई है। अभिनय की दुनिया में आने से पहले दीक्षा बतौर कबड्डी खेल की कोच का काम करती थी। स्कूल के समय से ही वह कब्बडी की खिलाड़ी रही और बारहवीं की शिक्षा ग्रहण करते समय ही वह कोच का काम करना शुरू कर दी। बाइक राइडिंग, साइक्लिंग, माउंट ट्रेनिंग का भी उन्हें शौक है। तीन साल एनसीसी किया है। वह स्पोर्ट्स में ही कैरियर बनाना चाहती थी इसके लिए बैचलर ऑफ फिजिकल एडुकेशन का कोर्स भी किया । वह दिल्ली पुलिस में जाना चाहती थी और कारोना समय में कुछ वक्त के लिए सिविल डिफेंस में काम किया है। दीक्षा की हाइट, हेल्थ और उनकी खूबसूरती को देख उन्हें अभिनय में आने का सलाह दिया गया और कई काम भी ऑफर हुए। इस क्षेत्र में काम करते हुए उन्हें अच्छा महसूस हुआ और आगे इस क्षेत्र में काम करने के लिए वह मुंबई आ गयी। यहाँ आने के बाद मॉडलिंग, विज्ञापन और अभिनय के क्षेत्र में काम मिलना शुरू हो गया। दीक्षा कहती हैं कि यह उनके लिए सुखद अहसास रहा और उन्हें आगे काम करने का उत्साह भी मिला। काम के लिए ऊटी, केरल शिमला, मनाली, पुणे, मुम्बई और कई खूबसूरत जगहों पर जाने का मौका मिला जो दीक्षा के लिए रोमांचक और सुखद रहा। दीक्षा ने बिकनी शूट करवाया है साथ ही वह क्राइम पेट्रोल टीवी शो, कैलेंडर शूट, ज्वैलरी के लिए प्रिंट और फोटो शूट भी कराया है। दीक्षा कहती है कि वह पुलिस, कॉप या सोल्जर जैसे दमदार किरदार करना चाहती हैं। वह अंदर से जितनी भावुक है उतनी ही बाहर से बिंदास है। उसे शेरोशायरी सुनना अच्छा लगता है। अपने काम के प्रति बेहद लगनशील और मेहनती है। वह हार मानकर ठहरती नहीं है बल्कि अपनी मेहनत पर विश्वास रखकर आगे बढ़ती है। दीक्षा कहती हैं कि हर लड़की की शिक्षित तो होनी ही चाहिए और साथ ही आत्मनिर्भर भी होना चाहिए। समय आने पर स्वयं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से संभालने का आत्मबल नारियों में होना अवश्य है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय