मकर संक्रान्ति गंगा स्नान पर्व पर रूट डायवर्जन
 
                फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद। पुलिस प्रशासन ने मकर संक्रान्ति गंगा स्नान पर्व पर रूट डायवर्जन के जाने के आदेश जारी किए हैं। पौष पूर्णिमा/मकर संक्रान्ति पर्व पर गंगा स्नान के दौरान यातायात के सुगम व सुचारू रूप से संचालन हेतु निम्न प्रकार रूट डायवर्जन किया है। दिनांक 12 जनवरी सांयकाल 16 बजे से 14 जनवरी सांयकाल 18 बजे तक।
(1) कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर आदि वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लिये डायवर्ट किया जायेगा।
(2) छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर आदि को छिबरामऊ जनपद कन्नौज से बेवर जनपद मैनपुरी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
(3) बेवर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर आदि को बेवर जनपद मैनपुरी में रोका जायेगा।
(4) जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर आदि को बिराहिमपुर थाना अलीगंज बार्डर जनपद एटा में रोका जायेगा।
(5) जनपद बरेली, शाहजहाँपुर (जलालाबाद) से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर में एवं जरियनपुर चौराहे से ढाई घाट शमशाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को जरियनपुर जनपद शाहजहांपुर में उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा।
(6) जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर आदि को रूपापुर थाना सवायजपुर जनपद हरदोई में रोका जायेगा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता ने दी है।

 
                         निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
                                    निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;                                 एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़,  गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
                                    एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़,  गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज                                 : मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
                                    : मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है                                 कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
                                    कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन                                 देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
                                    देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन                                 अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल
                                    अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल