अधेड़ ग्रामीण ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का असफल प्रयास
 
                फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबादथाना क्षेत्र कायमगंज
कोतवाली के गांव कुबेरपुर में एक58 बर्षीय ग्रामीण ने फांसी का फंदा अपने गले में डाला किंतु संयोग से उसकी जान बची गई कहावत में कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई । बताया गया कि नगर से सटे गांव कुबेरपुर निवासी 58 वर्षीय सुनील ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी पत्नी सुनीता ने बताया उस समय घर पर कोई नहीं था। जब सुनील फांसी लगा रहा था । तभी घर के सामने रहने वाली उसकी देवरानी ने देख लिया और शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा । उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि 6 माह पहले भी वह आग लगाने का प्रयास कर चुका है। कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है । लेकिन जानकारी मिली कि शराब के नशे में ग्रामीण ने फांसी लगाने का प्रयास किया है। परिजनों का कहना है कि दोबारा हत्या क्या प्रयास करने से परिजन दहशत में है दो बार तो देख चुके हैं बचा लिया लेकिन किसी समय ऐसा न हो जाए कि हम लोग खुदकुशी करते समय देख न पाए कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है परिजनों में दहशत का माहौ ल फैला हुआ है

 
                         निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
                                    निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;                                 एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़,  गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
                                    एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़,  गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज                                 : मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
                                    : मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है                                 कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
                                    कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन                                 देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
                                    देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन                                 अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल
                                    अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल                                