रोडवेज कर्मचारियों के स्वास्थ्य कर्मियों की हुई जांच, दी गईं दवाएं
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शुक्रवार को हमीरपुर स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चालकों व परिचालकों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस दौरान आधा सैकड़ा से अधिक रोडवेज कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में हमीरपुर के रोडवेज चालक व परिचालकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सर्दी के मौसम में किसी को कोई परेशानी न हो। इसके लिए ड्यूटी जाने से पूर्व ही चालकों व परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए हमीरपुर रोडवेज बस स्टैंड परिसर में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके पहले दिन शुक्रवार को जिला अस्पताल के डा.सीपी गुप्ता, फार्मासिस्ट अजय सचान व मुखराम के द्वारा 50 से अधिक चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान चालकों व परिचालकों की आंखों की रोशनी, बीपी, पर्ल्स, शुगर आदि की जांच की गईं। इस दौरान चार से पांच चालकों व परिचालकों का बीपी बढ़ा पाया गया। जिनको आवश्यक दवाएं दी गईं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 