उड़ाका दल ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, देखीं व्यवस्थाएं
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में विश्वविद्यालय द्वारा गठित उड़ाका दल ने मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण कर परीक्षाओं का जायजा लिया और केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की विषम सेमेस्टर की परीक्षाए जिले के डिग्री कालेजों में संचालित हो रही हैं। कुंडौरा स्थित ऊं हरिहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी परीक्षाओं का संचालन हो रहा है। तीन पालियों में चल रही परीक्षाओं के प्रथम दिवस में प्रथम पाली में बीएससी/ बीए पंचम सेमेस्टर के जंतु विज्ञान एवं माइनर विषय, द्वितीय पाली में बीएससी तृतीय सेमेस्टर जंतु विज्ञान तथा तृतीय पाली में बीएससी/बीए रसायन विज्ञान एवं हिंदी साहित्य विषय की परीक्षाएं संपादित कराई गईं। द्वितीय पाली में बीएससी की एक छात्रा अनुपस्थित रही। द्वितीय पाली की परीक्षाओं में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा डा.भुवनेश्वर के संयोजकत्व में गठित तीन सदस्यीय उड़ाका दल ने परीक्षाओं का निरीक्षण किया गया। उड़ाका दल के संयोजक डा.भुवनेश्वर ने बताया कि केंद्र मे चल रही द्वितीय पाली में बीएससी तृतीय सेमेस्टर जंतु विज्ञान की परीक्षाएं संचालित हो रही थी। जिसमें 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्र में परीक्षाएं नकल विहीन, शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही थी कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नही पाया गया। उड़ाका दल के संयोजक ने बताया कि केंद्र के सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाए गए। केन्द्राध्यक्ष डा.स्वामी प्रसाद ने बताया कि उड़ाका दल के सदस्यों ने केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर परीक्षाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट