यूरिया आते ही उमड़ी किसानों की भीड़, हुई हाथापाई
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। यूरिया खाद का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। समिति में यूरिया आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पडती है। मंगलवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति में यूरिया आते ही किसानों का रेला उमड़ पड़ा। सचिव को पुलिस बुलाकर वितरण करना पड़ा। दोपहर बाद यूरिया खत्म हो जाने पर तमाम किसान ठिठुरते हुए बैरंग लौट गए।
बारिश के बाद यूरिया की डिमांड अचानक बढ़ गई है। उधर समितियों में तमाम प्रयासों के बाद पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं आ पा रही है। मंगलवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति में एक ट्रक यूरिया वितरण के लिए उपलब्ध हुआ। यूरिया आने की भनक मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसानों के हो हल्ला करने पर सचिव को पुलिस बुलानी पड़ी। तब कहीं जाकर लाइन लगवाकर वितरण शुरू हो सका। दोपहर बाद यूरिया खत्म होने से तमाम किसान मायूस हुए। बिदोखर के हन्नु प्रजापति, पलरा के संजय यादव, टेढ़ा के पवन कुमार, पंधरी के राजेश कुमार, बांकी के शिवराम, बांक के राजाराम, बिलहडी के राम नारायण, नदेहरा के बल्लू खान, सलमान आदि ने बताया कि लाइन लगाने के बाद भी यूरिया नहीं मिल सकी है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 