कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में अपर नगर आयुक्त प्रथम द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी, जोन-1 के साथ बिरहाना रोड का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौंचालयों का मुआयना किया गया मौके पर शौचालयों में गंदगी पाई गई, इस पर सफाई नायक एवं संबंधित सफाई कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाई गई तथा तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए गए।इसी मार्ग पर आगे बढ़ने पर कुछ मार्ग के किनारे फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से अस्थाई कब्जा पाया गया जिसे त्वरित प्रभाव से नगर निगम टीम द्वारा अपने विभागीय दलबल के साथ मौके से हटाया गया।निरीक्षण के दौरान बिरहाना रोड मुख्य मार्ग पर स्थित ठेले वाले, रेहड़ी पटरी वाले, एवं अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें एवं जन सामान्य को प्रेरित करें कि वह अपना कूड़ा डस्टबिन में ही डालें। भविष्य में कूड़ा यदि सड़क के किनारे पाया गया तो नियमानुसार जुर्माना एवं दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी एक आशय की चेतावनी निर्गत की गई।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनास्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ बनाये रखने में आम जनमानस से निवेदन है कि वह कूड़े को इधर उधर सड़क पर न फेंके उचित स्थान कूड़ाघर/कन्टेनर में ही डालें तथा घरों से निकलने वाले कूड़े को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाले वाहनों को गीला व सूखा कूड़ा, अलग-अलग दें। शहर को स्वच्छ बनाये रखने में नगर निगम को अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।